चण्डीगढ़, 12 जुलाई। आज भगवान श्री जगन्नाथ, सुभद्रा व बलराम जी की रथ यात्रा निकाली गई। भगवान् जगन्नाथ मंदिर, सेक्टर 31, चण्डीगढ़ से यह रथ यात्रा कोरोना महामारी के कारण सरकार के नियमों के पालन करते हुए 11 फुट की दूरी तक ही निकाली गई जिसके तहत संकेतिक तौर पर रथ को भक्तों द्वारा रस्सी से खींचा गया लेकिन उसके बावजूद भी भक्तों में उत्साह भरपूर भरा हुआ था।
भक्तजन नृत्य गान कर रहे थे व हरि नाम महामंत्र का संकीर्तन लगातार चलता रहा एवं जय जगन्नाथ के संकीर्तन से आकाश गूंज उठा।