चंडीगढ़, 23 जून। ग्राम दरिया के नए नियुक्त चौकी प्रभारी प्रमोद कुमार को चंडीगढ़ विकास महामंच के अध्यक्ष सुनील कुमार गुप्ता ने अपने साथियों के साथ बुधवार को दरिया चौकी आगमन पर फूलों का गुलदस्ता देकर एवं मुंह मीठा कराकर नए इंचार्ज का स्वागत किया। सुनील कुमार ने इस मौके पर आशा जताई की गांव दरिया के लोगों को अब पहले भी अधिक सुरक्षा व्यवस्था एवं माहौल मिलेगा। उन्होंने कहा कि प्रमोद कुमार बहुत ही मेहनती एवं ईमानदार व्यक्ति्तव वाले व्यवक्ति है।