चंडीगढ़, 23 जून। वार्ड 20 के पार्षद शक्ति प्रकाश देवशाली ने सेक्टर 29 में ‘डार्क स्पॉट्स’ में लाइट लगवाने के कार्य का शुभारम्भ ट्रैफिक लाइन के साथ वाली ग्रीन बेल्ट से किया । इस अवसर पर इलेक्ट्रिकल विंग के जूनियर इंजीनियर सनी ठाकुर के अतिरिक्त मंडल अध्यक्ष सतबीर सिंह ठाकुर, विकास गुगनानी, मुकेश चनालिया, परमजीत सिंह आदि उपस्थित थे।
पार्षद शक्ति प्रकाश देवशाली ने कहा कि चंडीगढ़ नगर निगम की ओर से चंडीगढ़ के विभिन्न ‘डार्क स्पॉट्स’ का सर्वे किया गया था जिसके अंतर्गत सेक्टर २९ और औद्योगिक क्षेत्र, फेज १ के ऐसे सभी स्थान चिन्हित किये गए थे जहाँ पर अँधेरा रहता है । इस सर्वे के दौरान स्थानीय निवासियों से भी विचार विमर्श कर सर्वे में शामिल किया गया था ।इसके पश्चात आज नगर निगम के इलेक्ट्रिकल विंग के जूनियर इंजीनियर सनी ठाकुर की देखरेख में लाइट लगाने का कार्य प्रारम्भ किया गया। देवशाली ने बताया की पूरे वार्ड जिसमें सेक्टर 29 और औद्योगिक क्षेत्र फेज 1 शामिल हैं, इसमें अगले एक माह में लाइट लगाने का कार्य पूर्ण हो जाएगा। उन्होंने कहा की जूनियर इंजीनियर सनी ठाकुर को यह भी कहा गया है कि ‘डार्क स्पॉट्स’ पर लाइट लगाने के बाद भी यदि कोई क्षेत्र ऐसा बचता है जहाँ पर अँधेरा होने की शिकायत है तो उसके लिए पार्षद के ‘वार्ड डेवलपमेंट फण्ड’ से फण्ड लेकर लाइट लगवाई जाये।