कपूरथला, 23 जून। पुष्पा गुज़राल साइंस सिटी की इनोवेशन हब द्वारा नैशनल कौंसल आफ साइंस म्यूज़ियिम से मिल कर सैंसर गायडड रोबोट विषय पर बुधवार को एक आनलाईन वर्कशाप का आयोजन किया गया। यह वर्कशाप खास तौर पर लड़कियों के लिए आयोजित की गई तथा इसमें पूरे पंजाब से 50 के करीब लड़कियों ने हिस्सा लिया। इस मौके पर साइंस सिटी के डायरैक्टर जनरल डा. नीलिमा जैरथ ने संबोधन करते हुए कहा कि रोबोट के क्षेत्र की तरफ लड़कियों को उत्साहित करना समय की मुख्य ज़रुरत है।
साइंस सिटी द्वारा इस क्षेत्र में लड़कियों को कैरियर बनाने का इस वर्कशाप के ज़रिए एक प्लेटफार्म दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि आने वाला भविष्य रोबोट का ही है तथा आने वाले समय में रोबोट की भूमिका एहम तथा हर क्षेत्र में देखने को मिलेगी।
इस मौके पर इनोवेशन हब के चीफ मैंटर इंजी. विशाल शर्मा ने बच्चों को रोबोट बनाने तथा उनकी प्रोगरामी तथा स्कर्ट डिज़ाईन बारे विस्तारपूरर्वक जानकारी दी। उन्होंने बताया कि वर्कशाप दौरान बच्चों को ऐसी सिखलाई दी गई है, जिससे बच्चे खुद रोबोट तैयार कर सकते है।