यूटी इम्प्लाइज ने एक बार फिर पुराने रेट्स पर फ्लैट लेने के लिए कवायद शुरु की

Spread the love

चंडीगढ़, 23 जून। यूटी इम्प्लाइज हाउसिंग वेल्फेयर सोसाइटी चण्डीगढ़ का एक ग्यारह सदस्यीय शिष्टमंडल सोसाइटी के प्रधान सरदार बलविंदर सिंह और महासचिव डॉ.धर्मेन्द्र के नेतृत्व में बुधवार को भाजपा चण्डीगढ के प्रदेशाध्यक्ष अरुण सूद को मिला और भारत सरकार के गृहमंत्री अमित शाह के नाम एक मांग पत्र सौंपा। शिष्टमंडल में बलविंदर सिंह, डॉ.धर्मेन्द्र, रवीन्द्र कौशल, डॉक्टर रमेश चंद्र शर्मा, संजय मेनन, विजय कुमार, श्याम लाल शास्त्री, संजीव भनोट, सुरजीत कुमार और चरणजीत सिंह शामिल थे। शिष्टमंडल की अरुण सूद के साथ हुई मीटिंग में बीजेपी चण्डीगढ के प्रवक्ता श्री नरेश अरोड़ा भी मौजूद थे । अरुण सूद जी से मीटिंग के लिए नरेश अरोड़ा जी ने ही मुख्य भूमिका निभाई।
डॉ.धर्मेन्द्र ने बताया कि पत्र में देश के गृहमंत्री से मांग की गई है कि यूटी इम्प्लाइज को यूटी इम्प्लाइज हाउसिंग स्कीम – 2008 के तहत बनने वाले 3930 फ्लैट्स ब्रोशर रेट पर ही दिए जाएं। यह स्कीम 2008 में चण्डीगढ प्रशासन द्वारा यूटी इम्प्लाइज के लिए लांच की गई थी जिसमें 8000 के करीब यूटी इम्प्लाइज ने एप्लाई किया था। कर्मचारियों ने चण्डीगढ हाउसिंग बोर्ड के पास 58 करोड़ रुपये भी एप्लीकेशन मनी के रूप में जमा करा दिए थे । 04-11-2010 को चण्डीगढ हाउसिंग बोर्ड द्वारा आयोजित ड्रा में 3930 कर्मचारी सक्सेसफुल रहे थे जिनको चण्डीगढ हाउसिंग बोर्ड ने 2012 में रजिस्ट्रेशन लेटर भी जारी कर दिए थे।
लेकिन आज तक इम्प्लाइज अपने फ्लैट्स पाने का सपना ही देख रहे हैं जबकि तीन दर्जन से अधिक इम्प्लाइज आंखों में फ्लैट्स का सपना लिए दिव्यलोक चले गये । पिछले 13 साल में सैंकड़ों कर्मचारी रिटायर हो गये और सैंकड़ों ही रिटायर होने के करीब हैं। डॉ.धर्मेन्द्र ने बताया कि रिटायर हो चुके और निकट भविष्य में रिटायर होने वाले कर्मचारियों को तो लोन भी नहीं मिलेगा । सैंकड़ों कर्मचारी तो रिटायर होने के बाद किराए के मकानों में रहने को मजबूर हैं । कर्मचारी फ्लैट ना मिलने के कारण इस कदर परेशान हैं कि एक रिटायर्ड कर्मचारी रामदास सिंह तो फ्लैट ना मिलने पर परेशान होकर राष्ट्रपति को पत्र लिखकर इच्छामृत्यु की मांग तक कर चुका है । उन्होंने कहा कि चण्डीगढ बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष श्री संजय टंडन और चण्डीगढ की सांसद श्रीमती किरण खेर ने बहुत प्रयास करके केन्द्रीय कैबिनेट से यूटी इम्प्लाइज के फ्लैट्स के लिए 61.5 एकड़ जमीन तो मंजूर करवा दी लेकिन अब तक फ्लैट्स बनने का रास्ता क्लीयर नहीं हुआ । डॉ.धर्मेन्द्र ने बताया कि इसमें अड़चन नये कलेक्टर रेट्स बने हुए हैं । फ्लैट्स के लिए कुल 74 एकड़ जमीन मंजूर हो चुकी है । डॉ.धर्मेन्द्र ने कहा कि यदि कोई प्राइवेट बिल्डर होता तो अब तक सलाखों के पीछे होता लेकिन प्रशासन के सम्बन्धित अधिकारियों को कौन पूछे । पर उन्होंने कहा कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि माननीय हाईकोर्ट से पूरा न्याय मिलेगा और जल्द से जल्द फ्लैट्स मिलेंगे ताकि वे अपनी छत के नीचे रह सकें ।
सरदार बलविंदर और रवीन्द्र कौशल ने कहा कि उन्होंने फ्लैट्स के पुराने रेट्स लगवाने के लिए 05 अक्टूबर 2012 के गृह मंत्रालय के पत्र को यूटी इम्प्लाइज हाउसिंग स्कीम-2008 से डीलिंक करवाने के लिए आज बीजेपी चण्डीगढ के प्रदेश अध्यक्ष अरुण सूद को देश के गृह मन्त्री श्री अमित शाह के नाम मांग पत्र देकर फिर से एक बार कवायद की है ताकि फ्लैट्स पुराने रेट्स पर मिल सकें। इसके लिए उन्होंने अरुण सूद से आग्रह किया है कि समय लेकर उनकी मुलाकात देश के गृहमन्त्री माननीय श्री अमित शाह जी से करवायी जाए ताकि इस मुद्दे को विस्तार से उन्हें बताकर 05 अक्टूबर 2012 वाला गृह मंत्रालय का लेटर यूटी इम्प्लाइज हाउसिंग स्कीम से डीलिंक करवाया जा सके और इम्प्लाइज का चिरप्रतीक्षित चण्डीगढ में अपने मकान का सपना पूरा हो सके ।
डॉ.धर्मेन्द्र ने बताया कि माननीय हाईकोर्ट में रेट्स के मुद्दे पर ही कर्मचारियों ने पांच याचिकाएं भी दायर की हुई हैं जिनकी सुनवाई 1-9-2021 और 27-9-2021 को होगी । उन्होंने कहा कि हाईकोर्ट में मामले की सुनवाई से पहले वे गृह मन्त्री से मिलकर मामला हल करने की कोशिश करेंगे । बीजेपी चण्डीगढ के प्रदेशाध्यक्ष अरुण सूद ने शिष्टमंडल को विश्वास दिलाया कि वो बहुत जल्द केन्द्रीय गृह मंत्री से मिलकर कर्मचारियों के इस काम को करवाने की कोशिश करेंगे ताकि कर्मचारियों को उनके घर पुराने रेट्स पर ही मिल जाएँ। बलविंदर सिंह और डॉ.धर्मेन्द्र ने कर्मचारियों की ओर से अरुण सूद जी से आश्वासन मिलने पर उनका धन्यवाद प्रकट किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *