चंडीगढ़, 23 जून। डिस्ट्रिक्ट कांग्रेस कमेटी अर्बन 2 के कार्यालय में बुधवार को जिला प्रधान जसबीर सिंह बंटी के पास गांव इटावा की महिलाओं ने भारी संख्या में आकर गांव में रुके कामों के बारे में बताया। जसबीर सिंह बंटी ने जारी एक बयान में बताया कि कुछ काम तो मौके पर की करवा दिया और बाकी रुके हुए कामों को जल्दी ही ठीक करवानें का आश्वसान दिए गया। इस पर गांव इटावा की महिलाओं ने संतोष जाहिर किया एवं बंटी को जिला का प्रधान बनने पर मुबरक एवं अपना आशीर्वाद दिया। जिला प्रधान ने कहा कांग्रेस सदैव आम आदमी के साथ है।