चंडीगढ़़, 8 मई। कोरोना काल में सबसे ज्यादा मार जरूरतमंदो पर पड़ रही है इस लिए कोई भी जरूरमंद भूखा न रहे उसके लिए समाज सेवी पंकज शर्मा और उनके साथियों द्वारा लगतार लंगर बनाया जा रहा है। इस मौके पर शर्मा ने बताया की हर शनिवार को करीब 1000 से 1200 जरूरतमंद लोगो को पूरी प्रेम भावना के साथ पीजीआई के बाहर लंगर खिलाया जा रहा है उन्हों ने कहा की यह समय है जाति, धर्म अमीर-गरीब के अंतर को भुला कर एक जुट होने का, एकता के आत्मबल से हम इस महामारी पर विजय पा सकते हैं इस मौके पर हार्दिक आनंद, गुरप्रीत सिंह, रमित जैन, गुरदेव सिंह, केवल सचदेवा, सुनील यादव आदि युवा साथियों ने सेवा में भाग लिया।