चंडीगढ़, 16 मार्च । चंडीगढ़ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष चावला ने मंगलवार को अपनी धर्मपत्नी अरूणा रानी चावला के साथ सेक्टर-38 के संतोख नर्सिंग होम में करोना के बचाव के लिए वैक्सीन लगवाई । कोविड वैक्सीन का इंजेक्शन लगवाते समय सुभाष चावला ने कहा कि सारे चंडीगढ़ निवासियों को अपने आप को करोना से बचाने के लिए इस वैक्सीन को लगवाना चाहिए। उन्होंने समस्त चंडीगढ़ वासियों से अपील की कि इस बीमारी से बचने के लिए जल्द से जल्द अपने आप को कोविड वैक्सीन का इंजेक्शन लगवाए और दूसरों को भी यह इंजेक्शन लगवाने के लिए प्रेरित करे । यह जानकारी जारी एक विज्ञप्ति में चंडीगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रवक्ता हरमेल केसरी ने दी।