चंडीगढ़, 8 अक्टूबर। श्री हिंदू तखत के धर्माधीश जगतगुरु पंचानंद गिरि महाराज के दिशा निर्देशों से श्री हिंदू तखत चंडीगढ़ प्रदेश अध्यक्ष मनीष कुमार दुबे एवं श्री हिंदू तख्त के राष्ट्रीय प्रवक्ता अशोक तिवारी ने सभी रामलीला कमेटियों को आगाह करते हुए कहा कि किसी भी कीमत में किसी भी रामलीला कमेटी को या जागरण कमेटी को यह इजाजत नहीं दी जाएगी हमारे देवी देवताओं को स्टेज के ऊपर डांस करवाएं या किसी तरह से भी किसी तरह की आपत्तिजनक सामग्री का सेवन किया जाए।
तिवारी ने यह भी कहा कि जिस तरह से आज श्री हिंदू तखत के सभी कार्यकर्ता एक साथ अलग-अलग सनातन धर्म की कमेटियों को लेकर जीरकपुर के अंदर प्रभात पिंड में चल रही रामलीला कमेटी के ऊपर एफ आई आर दर्ज करवाई और कहां कोई भी रामलीला कमेटी यह जागरण कमेटियां जागरण मंडली आ अगर जागरण में या रामलीला के अंदर किसी भी देवी देवताओं का अनादर करेंगे डांस करवाएंगे उनको किसी भी कीमत में नहीं बख्शा जाएगा। उनके ऊपर तुरंत 295a धार्मिक भावना आहत होने का एफ आई आर दर्ज करवाई जाएगी और उनको सलाखों के पीछे दिया जाएगा साथ ही श्री हिंदू तखत चंडीगढ़ प्रदेश अध्यक्ष मनीष कुमार दुबे जी ने सभी सनातनी भाइयों से अपील की धर्म के प्रचार प्रसार के लिए आगे आए जागरण मंडलियों से निवेदन किया आप सब जागरण करें लेकिन किसी भी देवी देवता की झांकी बनाकर डांस ना करवाएं नहीं तो जिस तरह से जीरकपुर के अंदर श्री हिंदू तखत ने तुरंत संज्ञान लेते हुए एफ आई आर दर्ज करवाई उसी तरह जिस किसी का भी वीडियो अगर सोशल मीडिया के ऊपर झांकियों का जागरण के अंदर मिला उनके ऊपर भी तुरंत कार्यवाही करवाई जाएगी।