पुलिस ने ब्लाइंड मर्डर केस का किया पर्दाफाश, पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल हथियार सहित आरोपी को किया गिरफ्तार

Spread the love

फगवाड़ा, 7 अक्टूबर। विदेश जाने के लिए पिता की जायदाद पर आंख गढ़ाए बैठे व पिता के इंकार करने से गुस्से में आए बेटे ने दोस्तों के साथ मिल कर अपने ही पिता का दोस्तो के साथ मिल कर बेरहमी से कत्ल कर दिया। खुद ही शिकायतकर्ता बन कर पिता के कत्ल का मामला दर्ज करवा दिया व रोने धोने का ढोंग करने लगा। एसएसपी कपूरथला हरकमलप्रीत सिंह खख के निर्देश पर एसपी सर्बजीत सिंह बाहिया की अगुवाई में सदर पुलिस व सीआई स्टाफ फगवाड़ा ने अपराध स्थल पर मिले छोटे-छोटे सुरागों के बाद वैज्ञानिक जांच के आगे बढ़ाते हुए कुछ ही दिनों में अंधे हत्याकांड का पर्दाफाश कर दिखाया। वारदात में भुल्लाराई के बलजीत सिंह पुत्र जरनैल सिंह की अज्ञात बदमाशों ने हत्या कर दी थी और ऐसा मृतक के बेटे का पुलिस के पास दावा था।
एसएसपी खख ने बताया कि पुलिस ने उसके झूठे दावे की पोल खोलते हुए कत्ल के मामले में उसको ही गिरफ्तार कर लिया व पीडि़ता को मारने के लिए इस्तेमाल किया गया हथियार जब्त कर लिया। आरोपियों की पहचान मृतक बलजीत सिंह के बेटे सुखराज सिंह वासी भुल्लाराई (हाल वासी बाबा गदिया), उसके दोस्त प्रशांत राय पुत्र नरिंदर राय, निवासी गुरु हरकृष्ण नगर, फगवाड़ा और बलविंदर सिंह उर्फ सनी पुत्र परमजीत सिंह निवासी 1 गली नंबर 01, खोथरा रोड, ओंकार नगर फगवाड़ा के रूप में हुई है। जिसमें सुखराज सिंह व प्रशांत राए को गिरफ्तार कर लिया गया है।
आगे खुलासा करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) कपूरथला हरकमलप्रीत सिंह खख बताया कि 24 व 25 सितंबर की दरमियानी रात को गांव भुल्लाराई में कुछ अज्ञात लोगों ने धारदार हथियार से बलजीत सिंह की हत्या कर दी थी, जो घर के आंगन में लेटा था। उन्होंने कहा कि यह एक अंधा कत्ल था और इस संबंध में 25 सितंबर को सदर फगवाड़ा थाने में मृतक के बेटे सुखराज सिंह के बयान पर धारा 302 और 34 आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया गया था। एसएसपी खख ने बताया कि एसपी फगवाड़ा सरबजीत सिंह बहिया और डीएसपी पलविंदर सिंह की देखरेख में एसएचओ सदर फगवाड़ा गगनदीप सिंह घुम्मन और सीआईए फगवाड़ा के प्रभारी सब-इंस्पेक्टर सिकंदर सिंह सहित विभिन्न पुलिस टीमों का गठन किया गया था। उन्होंने कहा कि ये पुलिस दल मामले को सुलझाने के लिए विभिन्न सिद्धांतों पर काम कर रहे थे और इसकी वैज्ञानिक जांच के दौरान मौके पर कुछ सुराग मिले जिससे आरोपी सुखराज सिंह और उसके साथियों तक पहुंचने में मदद मिली। जांच के दौरान यह बात सामने आई थी कि बलजीत सिंह पुत्र सुखराज सिंह अपने दोस्त प्रशत राय पुत्र नरिंदर राय निवासी गुरु हरकिशन नगर के पास बसरा जिम फगवाड़ा और बलविंदर सिंह उर्फ सनी पुत्र परमजीत सिंह निवासी मकान नंबर 01 गली नंबर 4 खोथरा रोड ओंकार नगर फगवाड़ा की मिलीभगत से कत्ल किए था। बलजीत सिंह के बेटे सुखराज सिंह और नरिंदर राय के बेटे प्रशांत राय को आज गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में पता चला कि सुखराज सिंह और उसकी मां और उसकी छोटी बहन को उसके पिता बलजीत सिंह ने करीब 4/5 साल पहले घर से निकाल दिया था। मृतक बलजीत सिंह काम नहीं करता था और शराब का आदी था। इतना ही नहीं शराब के नशे में वह सभी के साथ मारपीट और गाली गलौच भी करता था। सुखराज सिंह पिछले कुछ महीनों से अपने पिता के संपर्क में था और उसके बाद वह अपने पिता से विदेश जाने के लिए पैसे मांगता था। सुखराज सिंह ने अपने पिता से अपनी दो कनाल की महंगी जमीन बेचने और उसे भुगतान करने के लिए कहा तांकि वह विदेश जा सके लेकिन मृतक बलजीत सिंह ने न तो अपनी जमीन बेची और न ही अपने बेटे को पैसे दिए। जिससे सुखराज ने उसको रास्ते से हटाने की साजिश रची तांकि खुद्द के विदेश जाने का राह सीधा हो सके। इसी गुस्से में 24 व 25 सितंबर की दरमियानी रात सुखराज सिंह ने अपने दो साथियों के साथ घर में सो रहे बलजीत सिंह की चाकू व बेसवैट से मार मार कर हत्या कर दी। पुलिस को घटना स्थल से बेसवैट का टूटा टुकड़ा मिला था जिसका दूसरा हिस्सा भी पुलिस ने बरामद कर लिया है। एसएसपी खख ने कहा कि पुलिस टीम गिरफ्तार आरोपियों को मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश करेगी और मामले की आगे की जांच के लिए उनके पुलिस रिमांड की मांग करेगी। पुलिस ने वारदात में प्रयुक्त हथियार बरामद कर लिए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *