चंडीगढ़, 17 अगस्त। सेवा और साधना के ध्येय को लेकर दशकों से गुरूदेव स्वामी विश्वास के आशीर्वाद से जनजागरण में जुटे विश्वास फाउंडेशन को इस बार 15 अगस्त के 75वें स्वतंत्रता दिवस के पर चंडीगढ़, पंचकूला और मोहाली में एक साथ सम्मानित किया गया है।
ये सम्मान विश्वास फाउंडेशन की ओर से पिछले साल शुरु हुई कोरोना महामारी (कोविड-19) के दौरान जगह-जगह ब्लड डोनेशन कैंप्स लगाकर पीजीआई चंडीगढ़ सहित विभिन्न सरकारी व निजी अस्पतालों में खून की कमी को पूरा करने में योगदान देने, कोरोना योद्धाओं को प्रोत्साहित करने, पीजीआई समेत विभिन्न अस्पतालों में पीपीई किट्स, डेड बाडीज़ को रैप करने की किट्स, आक्सीज़न कंसट्रेटर्स, आक्सीमीटर्स, सेनेटाईजर्स व मास्क आदि के रूप में जरुरतें पूरी करने के अलावा जरुरतमंदों को लोकल प्रशासन की मार्फत राशन व अन्य चीजें मुहैया करने के एवज में दिया गया।
चंडीगढ़ में सम्मान, पंजाब के गवर्नर व यू.टी चंडीगढ़ के प्रशासक वी.पी. सिंह बदनोर ने विश्वास फाउंडेशन की महासचिव साध्वी नीलिमा विश्वास को स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। पंचकूला व मोहाली में विश्वास संस्था के साधकों द्वारा सम्मान ग्रहण किया गया।
साध्वी नीलिमा विश्वास ने बताया कि विश्वास फाउंडेशन हमेशा से बिना किसी दिखावे के सेवा कार्यों का पक्षधर रहा है। प्रयास रहता है कि जब भी कोई प्राकृतिक अपदा आती, जिला प्रशासन के माध्यम से जरुरतमंदों की अधिकाधिक सेवा/मदद हो सके। उसी सेवा भाव को चंडीगढ़ प्रशासन, पंचकूला व मोहाली जिला प्रशासन ने देखा और संस्था को सम्मानित किया है।