चंडीगढ़, 31 जुलाई। सतीश मचल को चंडीगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी में प्रदेश सचिव नियुक्त किए जाने पर सतीश मचल ने कांग्रेस एआईसीसी अध्यक्षा सोनिया गांधी, राहुल गांधी, कोषाध्यक्ष एआईसीसी एव पूर्व केंद्रीय मंत्री पवन कुमार बंसल, प्रभारी सीटीसीसी एव पूर्व मुख्यमंत्री उत्तराखंड हरीश रावत, सुभाष चावला अध्यक्ष सीटीसीसी और मनीष बंसल का तहे दिल से धन्यवाद किया है। सतीश मचल ने कहा है कि जिस उम्मीद से पार्टी ने उन्हें पद एवं सम्मान दिया है वह पार्टी के उम्मीदों पर खरें उतरेंगे। उन्होंने विश्वास दिलाते हुए कहा कि वह पार्टी के कसौटी पर खरें उतरेंगे।