चंडीगढ़, 4 जून । चंडीगढ़ विकास महामंच के प्रदेश अध्यक्ष सुनील कुमार गुप्ता ने ग्राम दरिया में नियुक्त हुए नए चोकी इंचार्ज विवेक कुमार का पुष्प का गुलदस्ता भेंट कर शुक्रवार को उनका स्वागत किया। वही विवेक कुमार से आने वाले वक़्त में गाँव दरिया की क़ानूनी व्यावस्था को और भी तनदरुस्त करने की माँग की गई।