चंडीगढ़, 31 मई । गार्डियन एजुकेशनल वेलफेयर सोसाइटी द्वारा गांव मलोया के कम्युनिटी सेंटर में सभी सफाई कर्मचारियों को सैनिटाइजर साबुन और मास्क आदि की किट बांटी गई। अमित राणा एवं मनदीप आजाद ने संयुक्त बयान में बताया कि सफाई कर्मचारी इस कोविड-19 की काल में सफाई का कार्य कर रहे हैं। यहां तक की क्वॉरेंटाइन परिवारों का भी कूड़ा करकट अपनी जान जोखिम में डालकर उठाने का कार्य नियमित रूप से कर रहे हैं इसलिए उनके लिए खुद और अपने परिवार जनों को नियमित रूप से स्वच्छता का ख्याल रखना जरूरी होता है। कार्यक्रम में पूर्व महापौर एवं स्थानीय पार्षद राजेश कालिया, युवा मोर्चा के अध्यक्ष विजय राणा, समाजसेवी मामचंद राणा, मनोनीत पार्षद सचिन लोहटिया, राहुल द्विवेदी और क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।