चंडीगढ़, 21 मार्च (मनोज शर्मा)। भारतीय युवा शक्ति क्लब के अध्यक्ष शशांक भट्ट ने बताया कि भारतीय युवा शक्ति क्लब द्वारा क्रिकेट टूर्नामेंट मनीमाजरा चंडीगढ़ में करवाया जा रहा हैँ। यह क्रिकेट टूर्नामेंट 26 मार्च सें 28 मार्च तक मनीमाजरा पुलिस स्टेशन के सामने दशहरा ग्राउंड में किया जाएगा। इसमें टीमों के लीग मैच होंगे और यह मैच दिन में दो बार खेलें जाएंगे सुबह और शाम को जिसका समय है सुबह 7 बजे सें 10 बजे तक और शाम को 4 बजे सें 7 बजे तक, शशांक भट्ट ने कहा की पहले स्थान पर आने वाली टीम को 11 हजार का इनाम और ट्रॉफी दी जाएगी, वही दूसरे स्थान कि टीम को 2,100 रुपये और ट्रॉफी दी जायगी। शशांक भट्ट ने कहा की युवाओं को खेलो के लिए प्रोत्साहित करना ही हमारा लक्ष्य है ।