चंडीगढ़, 29 अगस्त। यूनाइटेड फ्रंट ऑफ मास आर्गेनाइजेशन के आवाहन पर 6 सितंबर को गवर्नर हाउस के घेराव की तैयारी युद्ध स्तर पर चल रही है। कोआर्डिनेशन कमेटी ऑफ गवर्नमेंट एंड एमसी एम्पलाइज एंड वर्कर्स यूटी चंडीगढ़ के बैनर तले बीते दिन शनिवार को कई विभागों में गेट मीटिंग की गई। जिसमे एमओएच के ड्राइवरों की मीटिंग इंडस्ट्रियल एरिया के गराज मे की गई, इसके अलावा, इलेक्ट्रिकल, एमसी रोड, सिविल अस्पताल मणिमाजरा, मैकेनिकल, सीवर आदि विभागो में मीटिंग हुई। इसके अलावा चंडीगढ़ रिटायर्ड एंप्लॉयस मंच की भी मीटिंग हुई।
मीटिंगों को प्रेसिडेंट श्याम लाल गावारी, सतिंदर सिंह, राकेश कुमार, राम फल रवी चंदर संतोष सिंह, रामफल राज कुमार, विकी, किशोरी लाल, दलजीत सिंह आद ने संबोधन किया।