चंडीगढ़, 15 जून । एंटी करप्शन फाउंडेशन ऑफ इंडिया के यूटी चंडीगढ़ लीगल सेल के चेयरमैन के रूप में नियुक्त होने के बाद पुनीत छाबड़ा ने साहिल मेहंदीरत्ता को एंटी करप्शन फाउंडेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष लीगल सेल यू.टी चंडीगढ़ के रूप में नियुक्त किया है। साहिल मेहंदीरत्ता ने अध्यक्ष लीगल सेल यू.टी चंडीगढ़ के रूप में चुने जाने पर राष्ट्रीय अध्यक्ष नरिंदर अरोड़ा एवं चेयरमैन लीगल सेल यूटी चंडीगढ़ पुनीत छाबड़ा का धन्यवाद करते हुए कहा है कि मुझे इस मंच के माध्यम से अपने लोगों की सेवा करने का यह शानदार अवसर मिला है। मै उम्मीद दिलाता हुं कि में संस्था के उम्मीदों पर खरा उतरुगा। मैं भाग्यशाली हूं जो समाज के लिए चुना गया हुं।