चंडीगढ़, 18 मई । कायस्थ सभा चंडीगढ़ एवं लघु उद्योग भारती चंडीगढ़ के सहयोग से भारतीय जनता पार्टी, चंडीगढ इंडस्ट्रियल सेल के स्टेट कंवीनर अवि भसीन की उपस्थिति में कोविड-19 वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया गया। यह आयोजन इंडस्ट्रियल एरिया स्थित शिव मानस मंदिर के प्रागंण में लगाया गया था। जिसमें 45 वर्ष व अधिक के शहरवासियों ने कोविड-19 से बचाव के लिए अपना टीकाकरण बहुत ही उत्साह के साथ करवाया तथा इसके महत्व के प्रति अन्यों को जागरूक किया।
कायस्थ सभा, चंडीगढ़ और लघु उद्योग भारती, चंडीगढ़ के संयुक्त प्रयास के इस टीकाकरण अभियान की शुरुआत जगजीत सिंह, डायरेक्टर इंडस्ट्रीज, चंडीगढ़ द्वारा किया और उन्होंने इस अभियान की बहुत ही सराहना की। यह टीकाकरण सुबह 9.30 बजे शुरू किया गया था जो कि दोपहर तीन बजे तक आयोजित किया गया था। इस दौरान 120 के करीब लोगों ने अपना टीकाकरण करवाया। इस मौके पर लघु उद्योग भारती, चंडीगढ, के प्रेसीडेंट युद्धवीर कौड़ा, सीनियर वाईस प्रेसिडेंट ओम अग्रवाल, राकेश अग्रवाल, कायस्थ सभा की अध्यक्षा मृदुला श्रीवास्तव, पूर्व अध्यक्ष मनीष निगम, मीडिया प्रभारी संजीव कुमार, सी पी श्रीवास्तव, एस पी श्रीवास्तव, टी पी श्रीवास्तव, विजेश सिन्हा, पूजा पल्लवी, अमित वर्मा, कृष्णा देव विद्यार्थी, सुधीर श्रीवास्तव, प्रमोद शर्मा, अक्षय चुग, अरूण शर्मा, प्रमोद शर्मा तथा मनु जैन तथा अन्य सदस्य भी उपस्थित थे।
इस मौके पर बीजेपी इंडस्ट्रियल सेल के स्टेट कंवीनर अवि भसीन के कहा कि यह वैक्सीन हमारे शरीर में कोरोना वायरस के खिलाफ इम्युनिटी के विकास में सहायक है, यह इंसान की रोग प्रतरोधक क्षमता बढ़ा देती है।