चण्डीगढ़, 24 फरवरी। कर्नाटक के शिवमोगा में हर्षा के बाद अब तेलंगाना के करमन घाट, दिलसुख नगर हैदराबाद में मंदिर में घुस कर गौरक्षक पर हुए जानलेवा हमले से छुब्द चण्डीगढ़ बिहिप गौ रक्षा अध्यक्ष दविंदर सिद्धू ने चेतावनी देते हुए कहा कि गौ रक्षा व धर्म रक्षा हेतु समर्पित हिंदुओं की नृशंस हत्या करने वालों व उनको समर्थन व सहयोग देकर हिंदुओं को डराने वालों को समझना होगा कि उन हिंसक जिहादियों की कब्र अब भारत में ही खोदी जाएगी।
बिहिप चण्डीगढ़ प्रभारी सुरेश राणा ने कहा कि देशभक्तों का दमन और धर्मद्रोही व देश द्रोहियों से ममता अब और बर्दास्त नहीं की जा सकती। महाराष्ट्र व तेलंगाना जैसे राज्यों के कुछ राज नेताओं, पार्टियों व संवैधानिक पदों पर बैठे लोगों की इसी मानसिकता के कारण ही हिंसक जिहादियों का मनोवल बढ़ता है। हिन्दू समाज इसे कदापि स्वीकार नहीं करेगा।
इस बीच बिहिप मंत्री अंकुश गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि कर्नाटक में बजरंग दल कार्यकर्ता हर्षा की निर्मम हत्या के विरोध में प्रदर्शन किया गया ।
विहिप अध्यक्ष प्रदीप शर्मा ने बताया कि इस विरोध प्रदर्शन मे चण्डीगढ़ के विभिन्न हिंदू संगठनों के पदाधिकारी उपस्थित हुए जिसमें मुख्य रुप से विजय सिंह भारद्वाज, जितेंदर दलाल, राकेश चौधरी, बलबीर गर्ग, राम बहादुर मिश्रा, जितेंद्र कालरा, अनुज कुमार सहगल, मनोज शर्मा, सुशील पाण्डेय, मुनीश बक्शी, गौतम बक्शी, आयनर ठाकुर, राम पाल, जीवन, जितेन्द्र रावत, राकेश उप्पल, सयम, अरविंद मौर्य, विजय, सतिंदर, संदीप, अनिल डुमरा, अजय राठोर, पंकज शर्मा, मुनीश गोठवाल, सुनील मौर्य, वीर चन्द मौर्य, ईश्वर झा, सतीश पाल, रवि वर्मा आदि सैंकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।