चंडीगढ़, 14 अक्टूबर। कुछ महीनों बाद चंडीगढ़ में नगर निगम के चुनाव होने वाले है जिसको लेकर चुनाव आयोग एवं सभी राजनीतिक पार्टियों के उम्मीदवारों के बीच सरगर्मियां तेज हो गई है सभी पार्टी अपने जिताऊ उम्मीदवारों को ही मैदान में उतारना चाहेगी इसके लिए सभी पार्टियों में उठा पटक शुरू हो गई है। आम आदमी पार्टी इस बार नगर निगम में चुनाव लड़ने जा रही है। इसको लेकर हमारे विनोद कुमार तुषावर ने वार्ड नं 19 से आम आदमी पार्टी के नेता को उम्मीदवार बनाने को लेकर स्थानीय लोगों में सर्वे किया गया कि निगम चुनावों में किसको टिकट दिया जाना चाहिए।
स्थानीय लोगों ने टिकट की उम्मीदवारी को लेकर कई नाम सुझाव लेकिन इसमें सबसे अधिक सामाजिक कार्यकर्ता रमेश टाँक का लोगों ने नाम लिया। लोगों का कहना है कि रमेश टॉक पेशे से प्रिंसिपल है और रामदरबार एवं फैदा गांव में एक निजी स्कूल चला रहे है जो विद्यार्थी फीस न देने पाने में असमर्थ हैं वह उन्हे निशुल्क पढ़ा रहे है। लोगों ने बताया कि रमेश टाँक आम आदमी पार्टी में आने से पहले बहुजन समाज पार्टी में महासचिव रहे है ओर अभी हाल ही में अरविंद केजरीवाल की विचारधारा से प्रभावित होकर उन्होंने फ़रवरी माह में आम आदमी पार्टी ज्वाईन की है। लोगों का मानना है कि वार्ड नः 19 की सीट रिजर्व हो रही है इसी को लेकर उन्होंने रामदरबार से लेकर ड्डू माजरा कॉलोनी तक एक मजबूत टीम खङी कर रहें है जो उनके एक साथ कहीं भी लोगों की सेवा के लिए तत्पर खड़ी रहती है। इतना ही नहीं प्रिंसीपल टॉक ने कई गरीब लडकियो की शादी करवाई है ओर कई सामाजिक संस्थाओ से जुङे हुए है। ऐसे में निर्णय तो पार्टी को ही करना है कि वह एक ईमानदार, जुझारू, मेहनती, बेदाग छवि वाले को अपना उम्मीदवार बनाती है या नहीं। लोगों का कहना है कि अगर आम आदमी पार्टी का एक ही चेहरा नजर आता है वो है रमेश टाँक।