चंडीगढ़, 20 सितंबर। हरियाणा रोडवेज वर्कर यूनियन संबंधित इंटक की चंडीगढ़ डिपो की सोमवार को कार्यकारिणी का गठन किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष नसीब जाखड़ पहुंचे। उन्होंने कार्यकारिणी की घोषणा करते हुए शमशेर सिंह को प्रधान रघुवीर जेवरा को चेयरमैन, वरिष्ठ उप प्रधान रमेश कुमार, उपप्रधान तलविंदर सिंह, उपप्रधान राजेश सांगवान, कार्यालय सचिव सुभाष, कैशियर रजनीश कुमार और विजय कुमार, विजेंद्र और गुरुदेव आदि को कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया।
नसीब जाखड़ और राज्य महासचिव दिनेश हुड्डा ने कहा कि सरकार विभाग के बेड़े में 10000 बसें लेकर आए। वर्कशॉप की भर्ती की जाए ।बकाया पाँच साल का बोनस जारी किया जाए। परिचालकों का पे स्केल बढ़ाया जाए। टीए और एलटीसी का भुगतान किया जाए। बकाया मेडिकल का भुगतान किया जाए आदि मांगों पर विस्तार से चर्चा की गई। इस मौके पर उप महासचिव रमनसैनी, उपमहासचिव संदीप रंगा हरवंस सैनी, धर्मेंद्र राही, चरणजीत सिंह डीढसा। सुमेश आदि नेताओं ने अपने विचार रखे और नई कार्यकारिणी को बधाई दी।