रविवार तक जर्जर अवस्था में पहुंच चुकी इमारतों को नहीं गिराया तो सोमवार को देंगे अनिश्चित कालीन धरना: अवि राजपूत

Spread the love

कपूरथला, 10 सितंबर। विरासती शहर कपूरथला में जर्जर अवस्था में पहुंच चुकी अमृत बाजार और सराफा बाजार जस्पाला वाली गली की इमारते शहर वासिओ के लिए किसी भी समय हादसे का कारण बन सकती,लेकिन नगर निगम सभ कुछ जानते हुए भी कुंभ करनी नीद सो रहा है और किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहा।इस सबंधी शहर वासिओ के जानमाल की सुरक्षा को देखते हुए यूथ अकाली दल ने इस मुद्दे को जोरशोर से उठाते हुए लोगो की मांग पर गुरुवार को उक्त जर्जर अवस्था में पहुंच चुकी अमृत बाजार और सराफा बाजार जस्पाला वाली गली की इमारते का दौरा किया था,जिस दौरान उन्होंने देखा की यह दोनों इमारते किसी समय भी किसी बड़े हादसे का कारण बन सकती है।इस सबंधी अवि राजपूत ने शुक्रवार को नगर निगम की मेयर कुलवंत कौर और डिप्टी मेयर मास्टर विनोद सूद से मुलाकात कर एक मांग पत्र सौंपा और जिस में उन्होंने मांग की कि शहर वासियो के जानमाल को किसी भी समय नुकसान पहुँचाने वाली दोनों इमारतों को तुरंत बिना किसी देरी के गिराया जाए।अवि राजपूत ने बताया कि अगर नगर निगम ने रविवार तक इन इमारतों को ना गिराया तो 13 सितंबर दिन सोमवार को सुबह 12 बजे अमृत बाजार स्थित जर्जर अवस्था में पहुंच चुकी ईमारत के सामने अनिश्चित कालीन धरना लगाया जाएगा और जब तक नगर निगम इन इमारतों को गिराने सबंधी पुख्ता आश्वाशन नहीं देगा तब तक धरना हटाया नहीं जाएगा।अवि राजपूत ने कहा कि शहर के भीड़भाड़ वाले इलाके अमृत बाजार और दूसरे भीड़भाड़ वाले इलाके सराफा बाजार जस्पाला वाली गल्ली में जर्जर अवस्था में पहुंच चुकी इमारते के कारन कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है जिसके प्रति जिला प्रसाशन गंभीर नहीं दीखता।उन्होंने कहा कि शहर वासियों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने के साथ-साथ शहर वासियों को खस्ताहाल इमारतों से सुरक्षा प्रदान करने का जिम्मा निगम का होता है।लेकिन इन खस्ताहाल इमारतों को देखने के बाद पता चलता है की निगम अपनी इस जिम्मेदारी को निभाने के लिए गंभीर नहीं है,और उसको शहर वासिओ की जान की कोई परवाह नहीं है।अवि राजपूत ने कहा कि उनको बाजार के दुकानदारों ने बताया की बाजार के लोगो के द्वारा कई बार खस्ताहाल इमारत को गिराने को लेकर नगर निगम के पास मामला उठाया जा चुका है।फिर भी न जाने किस राजनितिक दबाव के चलते निगम अधिकारियों की ओर से लोगों के लिए खतरा बनी ईमारत को गिरने की ओर कोई कार्रवाई नही की जा रही है।इन इमारतों की छतों पर बड़े-बड़े तरेड़ पड़ चुके हैं और यह इमारतों आसपास गुजरने वालो लोगो को भी भारी नुकसान पहुंचा सकती हैं।इस अवसर पर मंजीत सिंह सेंडी,कुलदीपक धीर,सुमित कपूर,रिकी,अमित,बलराज आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *