चंडीगढ़, 17 अगस्त। कोऑर्डिनेशन कमेटी ऑफ गवर्नमेंट एंड एमसी एम्पलॉइज एंड वर्कर्स यूटी चंडीगढ़ की प्रमूख लीडरशिप जिसमें कमेटी के प्रधान सतिंदर सिंह महासचिव राकेश कुमार, पैट्रन शयाम लाल घावरी, चेयरमैन अनिल कुमार, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट सुरेश कुमार कैशियर किशोरी लाल के इलावा एमसी रोड वर्कर्स यूनियन के प्रधान संतोष कुमार महासचिव रवी चंदर, रागबीर सिंह नगर निगम रोड के सुपरिटेंडेंट तथा नगर निगम का क्लेरिकल स्टाफ की मौजूदगी मे नगर नगम के सुप्रीटेंडेंट राकेश कुमार गुप्ता को कोऑर्डिनेशन कमेटी का कानूनी सलाहकार निजुक्त किया गया है।
कोऑर्डिनेशन कमेटी के प्रधान, महासचिव, तथा चेयरमैन ने राकेश कुमार गुप्ता को फूल मालाएं पहनाकर कोऑर्डिनेशन कमेटी में शामिल होने पर उनका स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि गुप्ता का कोऑर्डिनेशन कमेटी में शामिल होने से जहा कोऑर्डिनेशन कमेटी की ताकत बड़ी वही क्लेरिकल स्टाफ के मसलों को हल करवाने के लिए एक बड़ा मंच मिला है।
इस मौके राकेश कुमार गुप्ता ने संबोधन करते हुए कहा के जे मेरी घर वापसी है, मैं पहले भी कोऑर्डिनेशन कमेटी के साथ काम करता रहा हुं। क्लेरिकल स्टाफ के काफी मसले है जिन्हे जल्द हल करवाया जाएगा।उन्हों ने मांग की के सीनियर असिस्टेंटो की प्रमोशन लंबे समय से पेंडिंग पड़ी है उनको जल्द प्रमोट किया जाए।