चंडीगढ़, 13 अगस्त। धनास स्थित मिल्क कोलोनी की सैंकडों महिलाओं ने एरिया पार्षद शीला देवी के साथ मिलकर तीज का त्यौहार बहुत ही हर्षोउल्लास के साथ मनाया। इस कार्यक्रम में एरिया पार्षद शीला देवी भी मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित रहीं। इस मौके पर शीला देवी ने कहा कि सावन माह में तीज के त्यौहार का विशेष महत्त्व है और सभी महिलाओं को तीज के त्यौहार की शुभकामनाएं दी। इस मौके पर प्रभलीन कौर, अनिता राणा पूजा गुप्ता मलकीत कौर पल्ल्वी शर्मा मिताली राणा रमा देवी मानसी साक्षी विमला कमल खुशी सोबती व अन्य सैंकडों महिलायें शामिल रहीं।