यूनियन ने मांगों को लेकर की गेट रैली

यूनियन ने मांगों को लेकर की गेट रैली
Spread the love

चंडीगढ़, 25 अप्रैल। कोआडीनेशन कमेटी और द वाटर सप्लाई वर्कर्स यूनियन की और से आज गेट रैली की गई। गेट रैली में आउट सोर्सेड वर्करों के लिए समान काम के लिए समान वेतन को लागू करने, पेमेंट ऑफ बोनस एक्ट लागू करने, राजिंदर सिंह नेगी को सस्पेंड किए जाने की कडी निंदा की गई
तथा सस्पेंशन के आर्डर वापिस लिए जाने की मांग की गई। यूनियन द्वारा घोषणा की गई कि अगर सस्पेंशन के आर्डर वापिस नही लिए जाते तो यूनियन की तरफ से विरोध प्रदर्शन किया जायेगा। यूनियन की मांग है कि डेलीवेज कर्मचारीयो को पॉलिसी के तहत रेगुलर किया जाए, टेक्निकल स्केल एवं खाली पडी प्रमोशन की पोस्टों को जल्द प्रमोशन करके भरा जाए। पेंडिंग एरियर का भुगतान जल्द किया जाए।
मीटिंग में कोआडीनेशन कमेटी के प्रधान सतिंदर सिंह महासचिव राकेश कुमार यूनियन के प्रधान राजिंदर कुमार महासचिव जगमोहन सिंह चेयरमैन निर्मल सिंह कैशियर सूरज राणा वाइस प्रधान राजिंदर सिंह, पैटर्न सुरिंदर शर्मा बलवंत सिंह, लखविनदर सिंह, भगवान सिंह, रोड वर्कर्स यूनियन के प्रधान संतोष सिंह इलेक्ट्रिकल वर्कमेन यूनियन के वाइस प्रधान सुखविंदर सिंह ने भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *