चंडीगढ़, 3 जून । विश्व शांति सेवा एवं सम्मान संगठन अंबाला शहर की ओर से वैश्विक महामारी करोना के प्रति आम जनमानस में चेतना जगाने के लिए वीरवार को रेलवे रोड आर्य समाज मंदिर चौक पर मास्क वितरण का कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस पुनीत कार्य पर प्रशासन की ओर से एसएचओ राम कुमार और चौकी नंबर दो के इंचार्ज नवनीत अपनी पूरी टीम के साथ उपस्थित रहे और संस्था के इस प्रयास को प्रोत्साहित किया। संस्था के कार्यकर्ता राजेश अग्रवाल का जन्मदिन के उपलक्ष में मास्क वितरण किया गया। संगठन ने सभी से अपील की है कि कोरोना महामारी से बचने के लिए सरकारी दिशा निर्देशों की पालना करते हुए कम से कम घर से बाहर निकले और मास्क का प्रयोग करें एवं सुरक्षित रहे।