चण्डीगढ़, 20 मई । हरियाणा के राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य ने प्रदेश के पूर्व राज्यपाल जगन्नाथ पहाड़िया के निधन पर दुख प्रकट किया है। पहाड़िया ने हरियाणा के राज्यपाल के रूप में 2009 से 2014 तक प्रदेश के लोगों की सेवा की है। पहाड़िया राजस्थान के मुख्यमंत्री व केन्द्रीय मंत्री भी रहे। आर्य ने कहा कि पहाड़िया के निधन से मुझे बेहद दुख हुआ है। ईश्वर से प्रार्थना है शोकाकुल परिजनों को इस कठिन समय में शक्ति दें एवं दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें। साथ ही साथ भगवान से प्रार्थना की है कि वे दिवंगत आत्मा को अपने चरणों में स्थान दें।