हर घर तिरंगा बना राष्ट्रीयता का प्रतीक

Spread the love

चण्डीगढ़, 17 अगस्त। हरियाणा के बिजली मंत्री चौधरी रणजीत सिंह ने कहा कि 13 से 15 अगस्त तीन दिन चले हर घर तिरंगा अभियान से लोगों में राष्ट्रीयता की भावना पैदा हुई है और कश्मीर से केरल तक तिरंगा के प्रति लोगों में जुनून देखने को मिला यह वर्ष 1947 के बाद पहला अवसर था जब देश के लोगों में एकजुटता देखने को मिली।
चौधरी रणजीत सिंह ने आज यहां अपने कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि यह तिरंगा अभियान जाति, धर्म, वर्ग से ऊपर उठकर चला तथा देश की 135 करोड़ की जनसंख्या एक छत के नीचे जुड़ी दिखाई दी। उन्होनें कहा कि इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बधाई के पात्र हैं, जिन्होनें लोगों को राष्ट्रीयता के एकसूत्र में पिरोया। उन्होनें कहा कि इस अभियान को लेकर पूरे देश में शहीद-ए-आज़म भगत सिंह, राजगुरू और सुखदेव की बलिदानी के गीतों की गूंज देखने को मिली।
उन्होनें कहा कि उनके विधानसभा क्षेत्र रानियां में 1000 से अधिक गाड़ियों का काफिला तिरंगा यात्रा में शामिल हुआ और पूरा क्षेत्र तिरंगामय हो गया था।
एक प्रश्न के उत्तर में बिजली मंत्री ने कहा कि मुफ्त में लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ देने की राजनेताओं द्वारा की जाने वाली घोषणाओं पर सर्वोच्च न्यायालय की टिप्पणी सही है। उन्होनें कहा कि वे इस बात से सहमत हैं कि इस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि ‘रेवड़ी कल्चर’ बंद होना चाहिए।
पंचायती चुनावों के संबंध में पूछे गए एक प्रश्न के उत्तर में चौधरी रणजीत सिंह ने कहा कि सत्ता के विकेन्द्रीयकरण के लिए सरकार कटिबद्ध है तथा पंचायत चुनाव तो होने ही हैं, इसके लिए सरकार तैयार है। उन्होनें कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में प्रदेश सरकार लोगों की भावना के अनुरूप कार्य कर रही है। जहां तक बीजेपी-जेजेपी गठबंधन का सवाल है, यह दोनों पार्टी अध्यक्षों को विवेक पर निर्भर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *