जगराओं विधानसभा सीट पाने के लिए त्रिकोणीय मुकाबला

जगराओं विधानसभा सीट पाने के लिए त्रिकोणीय मुकाबला
Spread the love

चंडीगढ़, 25 दिसंबर। जगराओं विधानसभा सीट पर 10 से ज्यादा लोगों ने अप्लाई किया है लेकिन वहां के स्थानीय लोगों का मानना है कि वहां पर सीट पाने के लिए मुकाबला और दौड़ सिर्फ 3 लोगों के बीच में हैं पूर्व मंत्री मलकीत सिंह दाखा, एडवोकेट अश्वनी बगानिया और एडवोकेट गुरकीरत कौर वहां के लोग मान रहे हैं और इन तीनों लोगों में कंपैरिजन किया जा रहा है लोगों का मानना है कि मलकीत दाखा को पार्टी पहले भी वहां से आजमा चुकी है और अब यह माना जा रहा है कि पार्टी किसी यूथ आगू को टिकट दे सकते हैं। दूसरी तरफ गुरकीरत कौर जी अभी कुछ महीने पहले ही जगराओं में पार्टी के लिए कार्य कर रहे हैं, जिसके कारण अभी तक लोगों में उनका विश्वास अभी ज्यादा कायम नहीं हो सका है और एडवोकेट अश्वनी बगानिया के बारे में लोगों का मानना है कि वह पार्टी में ग्रास रूट लेवल पर कार्य करने वाले कार्यकर्ता है क्योंकि वह दो बार उनकी ड्यूटी जगराओं हल्के में लगाई गई, पिछले कुछ वर्षों में जिस कारण वह वहां के शहरी और देहाती इलाके को भली-भांति से जानते हैं और वहां से सभी से और यहां तक कि वह वहां के कांग्रेस पार्टी के सभी काउंसलर और सरपंच पंचों से जानकार हैं इससे माना जा रहा है कि बगानिया की विधानसभा हलका जगराओं में पकड़ है और लोग भी उनको विधानसभा उम्मीदवार के तौर पर पसंद कर रहे हैं क्योंकि उन्होंने  लॉकडाउन के दौरान लोगों की काफी मदद की और किसानों के संघर्ष में भी उनका और उनकी संस्थाओं द्वारा विशेष सहयोग रहा है अब देखना है कि हाई कमांड इन तीनों में से किसको उम्मीदवार  चुनौती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *