भूतपूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन पर गरीब जरूरतमंद बच्चों को वितरित की स्टेशनरी

Spread the love

चंडीगढ़, 25 दिसम्बर। हेल्पिंग बूथ एनजीओ ने भूतपूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन पर फैदां गांव में गरीब व जरूरतमंद बच्चों को कॉपियां, पेंसिल व रबड़ वितरित की। यह कार्यक्रम भाजपा, चंडीगढ़ मंडल 21 के अध्यक्ष अवि भसीन के नेतृत्व में आयोजित किया गया था। जिसमें एनजीओ के प्रेसिडेंट अंकित नौटियाल, भारत भूषण अग्रवाल, जरनैल सिंह, सुच्चा सिंह भी उपस्थित थे।
इस अवसर पर अवि भसीन ने कहा कि भूतपूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का जीवन बहुत ही सरल था तथा उन्होंने अपना जीवन देश की अखंडता और विकसित बनाने में समर्पित कर दिया। उनके जीवन से पूरे देश वासी प्रभावित हुए हैं। जिन्हें हम सभी नमन करते हैं। उन्होंने बताया कि भूतपूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी बच्चों से बहुत प्यार करते थे उन्होंने गरीब बच्चों के लिए शिक्षा के क्षेत्र में बहुत अहम कार्य किए। इस अवसर पर अवि भसीन ने एनजीओ द्वारा गरीब बच्चों के लिए किए गये इस कार्य की सराहना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *