चंडीगढ़, 24 दिसम्बर। पंजाब सरकार द्वारा शहीदी सभा के मौके पर सजाए जाने वाले नगर कीर्तन सम्बन्धी 27 दिसंबर, 2021 को ज़िला फतेहगढ़ साहिब में स्थानीय छुट्टी का ऐलान किया है।
पंजाब सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि सोमवार, तारीख़ 27 दिसंबर, 2021 को ज़िला फतेहगढ़ साहिब में स्थित राज्य सरकार के सभी दफ़्तर, बोर्ड /निगम और सरकारी शैक्षिक संस्थान बंद रहेंगे। सरकार की तरफ से इस सम्बन्धी नोटिफिकेशन भी जारी कर दी गई है।