चंडीगढ़, 24 दिसम्बर। मतदान एक लोकतंत्र देश का आधार होता है मुझे बेहद खुशी है कि मतदान के दिन वार्डवासियों में जो उत्साह दिखा, उसके लिए मैं सभी का आभार प्रकट करता हूँ। मैं उन सभी भाजपा के कार्यकर्ताओं व अपने समर्थकों का भी हार्दिक धन्यवाद करता हूँ जिन्होंने मेरे मनोबल को हर मोड़ पर बढ़ाया और अपना प्यार व आर्शीवाद बनाये रखा। यह बात वार्ड 34 से भाजपा प्रत्याशी भूपेन्द्र शर्मा ने कही।
भाजपा प्रत्याशी भूपेन्द्र शर्मा ने मतदान के दिन पर सबसे पहले अपने परिवार के साथ सेक्टर 45 की गौशाला में सेवा कर्म किया, जिसके उपरांत उन्होंने परिवार संग मतदान केंद्र में जाकर मतदान किया। इस दौरान उनके साथ समर्थक भी मौजूद थे।