चण्डीगढ़ 23 दिसम्बर। फैड़रेषन ऑफ यूटी इम्पलाईज एण्ड वर्करज चण्डीगढ़ ने ऑफ लाईन परीक्षा के विरोध में रोष प्रर्दषन कर रहे सी सीईटी के छात्रों की मांग का समर्थन करते हुए उनके विरोध में शामिल होने का ऐलान किया है। फैड़रेषन के महासचिव गोपाल दत्त जोषी ने छात्रों की मांग का समर्थन करते हुए कहा कि कोविड-19 की गाईड़लाइन को ध्यान में रखते हुए जब पंजाब विष्वविद्यालय व सी सी ईटी डिग्री विंग की परीक्षायें ऑन लाइन ली जा रही है तो डिप्लोमा विंग के छात्रों से भेदभाव कर उनकी परीक्षा ऑफलाइन क्यों ली जा रही है। उन्होंने पंजाब सरकार व पंजाब राज्य तकनीकी षिक्षा एवं औद्योगिक प्रषिक्षण बोर्ड के अध्किारियों से सवाल किया कि क्या डिप्लोमा के छात्रों पर कोविड़ महामारी नहीं फैल सकती वो भी तब जब कोरोना महामारी के नये स्वरूप ओमीक्रोन का खतरा दिन प्रतिदिन बढ़ रहा है तथा स्कूलों व कालेजों की छुटृी तक करनी पड़ सकती है। जिससे परिक्षायें स्थगित होने तक की नौबत आ सकती है कयोंकि चण्डीगढ़ प्रषासन महामारी को रोकने की कवाइतों में लगा है जिससे संक्रमण न फैल सके इसलिए डिप्लोमा विंग की परीक्षा भी ऑनलाईन की जाये व छात्रों को संघर्ष के लिए मजबूर न किया जाये।