यूटी इम्पलाईज एवं एमसी पेंषनर एसोसिएशन ने बिजली विभाग के निजीकरण का विरोध करने के लिए चण्डीगढ़ कांग्रेस का जताया आभार

Spread the love

चण्डीगढ़, 23 दिसम्बर। फैड़रेषन ऑफ यूटी इम्पलाईज एण्ड वर्कर चण्डीगढ़ तथा यूटी व एम सी पेंषनर एसोसिएशन ने बिजली विभाग के निजीकरण का विरोध करने के लिए चण्डीगढ़ कांग्रेस का आभार जताया। फैड़रेषन के प्रधान रघबीर चन्द, वरिष्ठ उप प्रधान राजेन्द्र कटोच, उप प्रधान ध्यान सिंह व महासचिव गोपाल दत्त जोषी तथा पैंषनर ऐसोसिऐषन  के प्रधान राम सरूप,  उपाध्यक्ष भीम सेन व महासचिव सुच्चा सिंह ने बिजली विभाग के निजीकरण के खिलाफ लगातार आवाज बुलन्द करने तथा प्रषासन को ज्ञापन सौंपकर निजीकरण की समूची प्रक्रिया रद्द करने की मांग करने पर कांग्रेस पार्टी का धन्यवाद किया।
गोपाल दत्त जोषी ने जारी एक बयान में बताया कि मांगपत्र में सही तथ्य पेशकर चण्डीगढ़ में सस्ती बिजली देने के बावजूद मुनाफा कमाने की हकीकत पेश की है तथा जनता के पैसों से अर्जित सरकारी सम्पत्ति को बेचने का विरोध करना सराहनीय कदम है व प्रशासन को इस पर विचार करना चाहिए। फैड़रेषन ने अन्य राजनैतिक पार्टियों को भी सरकारी सम्पत्ति निजी मालिकों को बेचने का विरोध करने की अपील की। यहां यह बात भी जिक्र करने वाली है कि सरकार जिस कलकत्ता की एमीनेंट कम्पनी को बिजली विभाग को बेच रही है उसका आखिरी स्लैब 13 रूपये 20 पैसे हैं व देष में सबसे मंहगा रेट है जिसका विपरीत असर चण्डीगढ़ की जनता पर पडेगा। इसलिए जनता की अगवाई करती राजनैतिक पार्टियों, समाजिक संगठनों की जिम्मेवारी बनती है कि वह जनता के हितों के खिलाफ लिए जा रहें फैसलों का कांग्रेस की तर्ज पर विरोध करें व जनता के शोषण को रोकने में अपनी भागीदारी निभायें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *