चंडीगढ़, 6 मार्च । चंडीगढ़ के अंतर्गत आने वाले हल्लू माजरा एवं एयरपोर्ट चौक के बीच में पढ़ने वाले श्मशान घाट के पीछे बहने वाले नाले के पास फॉरेस्ट एरिया में एक 6 साल की अबोध एवं मासूम नाबालिक लड़की की लाश देख कर पूरे इलाके में अफरा तफरी का माहौल पैदा हो गया है।
समाज सेवी अजित सिंह रावत ने घटना का अति दुखद एवं शर्मसार करने वाला बताया है। उन्होंने जारी एक बयान में कहा है कि प्राप्त जानकारी के अनुसार नाबालिक बच्ची कल शाम से ही घर से लापता थी। जिसकी लापता होने की खबर पुलिस को कल शाम को ही दे दी गई थी। बच्ची के परिजन और पुलिस महकमा कल शाम से ही बच्ची की तलाश में इधर-उधर भटक रहे थे लेकिन बच्ची का कोई पता नहीं चला परंतु आज सुबह जब बच्ची का मृत शरीर इस इलाके में मिला तो पूरे चंडीगढ़ ट्राइसिटी एरिया में सनसनी फैल गई एवं इलाके के लोगों ने चंडीगढ़ अंबाला हाईवे जाम करने की कोशिश की हम सभी सामाजिक एवं धार्मिक संस्थाओं और आम जनमानस की ओर चंडीगढ़ प्रशासन से यह अपील करना चाहते हैं कि इस घटना की निष्पक्ष जांच हो और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए । उन्होंने सर्व समाज से निवेदन किया है कि इस प्रकार की मानसिकता वाले लोगों के खिलाफ मुहिम चलाई जाए एवं ऐसे दुष्ट प्रवृत्ति के इंसानों का समाज में बहिष्कार हो, चाहे वह किसी जाति धर्म विशेष का क्यों ना हो। तभी हम ऐसी दुष्ट प्रवृत्ति के इंसानों से इंसानियत की हिफाजत कर पाएंगे।