चंडीगढ़, 22 दिसंबर। हरियाणा के बिजली मंत्री रणजीत सिंह ने बताया कि पलवल विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बड़ौली में 66 केवी पावर सब-स्टेशन का निर्माण करवाया जाएगा। यह पावर सब स्टेशन आगामी तीन वर्ष में कार्य करना शुरू कर देगा। इस समय विभिन्न पावर स्टेशन के माध्यम से पलवल विधानसभा क्षेत्र में बिजली की आपूर्ति निर्बाध रूप की जा रही है।
बिजली मंत्री ने यह जानकारी बुधवार को विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान पलवल विधानसभा क्षेत्र से विधायक दीपक मंगला द्वारा पूछे गये प्रश्न के उत्तर में सदन को दी। उन्होंने बताया कि पलवल विधानसभा क्षेत्र में इस समय बिजली आपूर्ति की कोई समस्या नहीं है, इसलिए यहां पर बड़ौली के अलावा अन्य स्थान पर फिलहाल नए सब स्टेशन के निर्माण की आवश्यकता नहीं है। इसके अलावा बड़ौली में 66 केवी पावर सब-स्टेशन के निर्माण की कार्यवाही जारी है। ऐसे में पलवल विधानसभा क्षेत्र में बिजली आपूर्ति संबंधी कोई समस्या भविष्य में नहीं रहेगी। इसके अलावा उन्होंने बताया कि न्यू कालोनी रोड पर स्थित बिजली विभाग के स्टोर के संबंध में विभाग के अधिकारियों से जांच करवाई जाएगी, जिसकी रिपोर्ट के अुनसार इसे अन्य स्थान पर शिफ्ट करवा दिया जाएगा।