चण्डीगढ़, 22 दिसम्बर। यूटी व एमसी पेंशनर एसोसिऐशन ने बीजेपी सरकार पर सार्वजनिक सम्पत्ति बेचने का आरोप लगाते हुए, चण्डीगढ़ के कर्मचारी वर्ग, मजदूर वर्ग तथा रिक्शा रेहडीफडी आदि कामकाजी वर्ग को 24 दिसम्बर को नगर निगम चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को हराने की अपील की है।
एसोसिएशन के चेरमैन उजागर सिंह मोही, प्रधान राम सरूप, उप प्रधान भीमसेन व महासचिव सुच्चा सिंह ने संयुक्त वक्तव्य जारी करते हुए कहा कि केन्द्र की बीजेपी की सरकार ने पिछले 7 सालों मेंउदरीकरण व आत्मनिर्भरता के नाम पर देश की जनता की खून पसीने से बनी जनता की सम्पत्ति कौड़ियों के भाव बेच दी है। जिसमें बैंक, बीमा, बिजली, ट्रांसपोर्ट, एयरपोर्ट, रेल, बन्दरगाह, सेल, कोयला आदि शामिल है। इसी कडी में चण्डीगढ़ मेंगर्वनमैंट प्रैस, कोआर्डीनेंस केबल फैक्ट्री व बिजली विभाग को बेचने के बाद किलोमीटर स्कीम के नाम पर सीटीयू को बेचा जा रहा है। उन्होंने सरकार व राज कर रही पार्टी के उम्मीदवारों को पूछा कि आखिर मुनाफा कमा रहे पब्लिक सैक्टरों को मुनाफाखोरों को बेचने का क्या कारण है। चण्डीगढ़ के बिजली विभाग का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि 2 रूपया 50 पैसे युनिट बिजली देकर भी 250 करोड़ मुनाफा कमा रहे बिजली विभग को 4 रू 50 पैसे से 13 रूपये 50 पैसे रेट देने वाली कम्पनी को बेचने का क्या औचित्य है। इसका सबसे बुरा प्रभव उपभोक्ताओं पर पडेगा, यही हाल सीटीयू का है। चण्डीगढ़ में जैपोर्टल के नाम पर आउटसोर्स कर्मचारियों से ठेकेदार हजारों रूपये लूट रहे हैं। रिटायर कम्रचारियों को 2-2 साल से पेंशन नहीं मिली है फिर किस मुंह से कर्मचारियों से वोट मांगी जा रही है। उन्होंने सभी तबको से बीजेपी को हराकर सबक सिखाने की अपील की।