चंडीगढ़, 21 दिसंबर। चंडीगढ़ नगर निगम के चुनावों को लेकर मंगलवार को चुनाव प्रचार के अंतिम दिन आम आदमी पार्टी से वार्ड नंबर 22 से उम्मीदवार अंजू कत्याल और उनके समर्थकों ने वार्ड के अधीन सेक्टरों 31, 32 और 33 में एक रैली निकाली। रैली के दौरान अंजू कत्याल के साथ बड़ी संख्या में उनके समर्थक शामिल हुए और पूरे रास्ते अंजू कत्याल के समर्थन में नारेबाजी की। रैली के दौरान वार्ड वासियों ने कई स्थानों पर उनकी रैली का स्वागत किया और भारी मतों से जिता कर उन्हें नगर निगम में भेजने का वायदा किया।