चंडीगढ़, 21 दिसंबर। डिफेंस रियलेटर ग्रुप रियल स्टेट के साथ-साथ सामाजिक एवं पर्यावरण संरक्षण पर पिछले 12 वर्षों से कार्य कर रही है। आज कंपनी ने नववर्ष 2022 का कैलेंडर बिहार के गन्ना उद्योग एवं कानूनमंत्री प्रमोद कुमार के कर कमलों द्वारा साथ मे कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर राकेश शर्मा एवं डायरेक्टर मीरा शर्मा ने लॉन्च किया। बिहार के गन्ना उद्योग एवं कानून मंत्री प्रमोद कुमार ने डिफेंस रियलेटर ग्रुप के ऑफिस में कैलेंडर लॉन्च करते हुए कंपनी के द्वारा कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी के तहत किए हुए समाजिक कार्यों की सराहना की एवं भविष्य में समाज के प्रति जिम्मेदारी को निभाने की प्रेरणा दी। मीरा शर्मा ने बताया कि हर वर्ष नए साल का कैलेंडर पर्यावरण, सामाजिक, धार्मिक एवं विभिन्न पहलुओं पर लांच कर लोगों के बीच वितरित करते हैं।