मनोज तिवारी ने पूर्वांचल समाज के लोगों को किया लामबंद

Spread the love

चंडीगढ़, 20 दिसंबर। दिल्ली के सांसद एवं भोजपुरी स्टार मनोज तिवारी ने कहा है कि चंडीगढ़ वासी जब-जब उन्हें बुलाएंगे तब-तब वह चंडीगढ़ आएंगे। मनोज तिवारी चुनाव प्रचार के लिए आज दूसरी बार चंडीगढ़ पहुंचे। जहां पूर्वांचल समाज के लोगों ने गर्मजोशी के साथ उनका स्वागत किया।
मनोज तिवारी ने आज सबसे पहले वार्ड नंबर तीन से पार्टी प्रत्याशी दलीप शर्मा के समर्थन में बापूधाम कॉलोनी, वार्ड नंबर चार, वार्ड नंबर 21 से देवेश मोदगिल के समर्थन में गांव फैदां, वार्ड नंबर दस से राशी भसीन के समर्थन में सेक्टर-29, वार्ड नंबर 33 से कंवरजीत सिंह राणा के समर्थन में बुड़ैल, वार्ड नंबर 29 से पार्टी प्रत्याशी रविंदर पठानिया के समर्थन में सैक्टर-56 तथा वार्ड नंबर 31 से पार्टी प्रत्याशी भरत कुमार के समर्थन में कजहेड़ी में चुनावी जनसभा को संबोधित किया।
मनोज तिवारी ने आज शहर में सात जनसभाओं को संबोधित करते हुए कहा कि चंडीगढ़ वासियों के लगातार फोन आ रहे थे। जिसके चलते उन्हें यहां प्रचार के लिए दोबारा आना पड़ा। मनोज तिवारी ने पूर्वांचल समाज के लोगों को भाजपा के समर्थन में एकजुट होने की अपील करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी उन लोगों को संरक्षण दे रही है जिन्होंने हमेशा सार्वजनिक मंच से इस देश को तोड़ने और टुकड़े करने की बात की है।
तिवारी ने कहा कि भाजपा जहां जोड़ने में विश्वास करती है वहीं विपक्षी दल तोड़ने में विश्वास करते हैं। तिवारी ने कहा कि चंडीगढ़ वासियों ने दोबारा भाजपा को सत्ता सौंपने का मन बना लिया है। निगम में भाजपा के चुनाव जीतने के बाद वह दोबारा यहां के लोगों का आभार व्यक्त करने के लिए आएंगे। इस अवसर पर भाजपा के महामंत्री रामबीर भट्टी, वार्ड अध्यक्ष रघवीर सिंह, चमनलाल, अवि भसीन, सतवीर सिंह, रोहित कुमार, नारायण प्रसाद व ललित चौहान समेत कई गणमान्य मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *