धीरज गुप्ता को वार्ड वासियों ने लड्डुओं से तोला

Spread the love

चंडीगढ़, 19 दिसंबर। नगर निगम चुनावो को लेकर वार्ड नंबर 15 से कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार धीरज गुप्ता को धनास पुनर्वास कलोनी वासियों ने लड्डुओं से तोला और उन्हें पूरा समर्थन देने की घोषणां की। धीरज गुप्ता स्थानीय उम्मीदवार होने के कारण वार्ड वासियों के चहेते उम्मीदवार बने हुए है और निगम चुनावों में उनकी एकतरफा जीत सुनिश्चित मानी जा रही है। धीरज गुप्ता ने बताया कि उनके वार्ड के अधीन का इलाका धनास पुनर्वास कलोनी और सारंगपुर गांव के साथ विकास ने नाम पर पक्षपात होता आया है। जहां शहर की संसद महोदय किरण खेर की ओर से गोद लिया गया गांव सारंगपुर विकास को तरस रहा है, वहीं भाजपा के राज में धनास पुनर्वास कलोनी में भी विकास के नाम पर एक ईट का कार्य नहीं हुआ। चारो तरफ गंदगी कि भरमार है, लोग पीने के पानी को तरस रहे है, सीवरेज व्यवस्था ठप्प पड़ी है, सड़कों ने पगडंडियों का रूप धारण कर लिया है। सुरक्षा के नाम पर यहां कोई ठोस प्रबंध नहीं किये गए है। धीरज गुप्ता ने वार्ड वासियों को भरोसा दिया कि वह चुनाव जितने पर उनकी सभी समस्याओं का हल करवाएंगे। धीरज गुप्ता ने कहा कि उनके वार्ड के लगभग सभी उम्मीदवार बाहरी इलाकों से है और वार्ड वासियों पर ज़बरदस्ती थोपे गए है। उन्होंने कहा कि उनके वार्ड वासी भाजपा और कांग्रेस की कथित गुमराह करने वाली नीतियों के धोखे में नहीं आएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *