सुल्तानपुर लोधी से नवतेज सिंह चीमा की टिकट पर सिद्धू ने लगायी पक्की मोहर

Spread the love

कपूरथला, 19 दिसंबर। पंजाब कांग्रेस प्रधान नवजोत सिद्धू ने शनिवार को हल्का सुल्तानपुर लोधी में एक रैली में पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह पर तीखे शब्दों से वार करते हुए कहा कि कैप्टन ने मुझे घर बैठाया था और मुझे कहा था कि सिद्धू के लिए मेरे दरवाजे बंद हैं आज बाबा नानक ने राजे-राणे सब मिटा दिए नवजोत सिद्धू आज कांग्रेस विधायक नवतेज चीमा के पक्ष में सुल्तानपुर लोधी की दाना मंडी में आयोजित रैली को संबोधित कर रहे थे। नवजोत सिद्धू ने कहा कि किसी ने यह नहीं सोचा था कि कैप्टन को कोई हटा सकता है। लेकिन अब कुदरत ने कैप्टन को ही घर बैठा दिया गया।वो शक्श जो किसी समय मौजूदा विधायकों अपने केबिनेट मंत्रियो को नहीं मिलता था वह आज मेयर की कुर्सी बचाने के लिए बचाने के लिए संघर्ष करते लोगो ने देखा है सिद्धू ने यह भी कहा कि कैप्टन अब दिल्ली जाकर मोदी के कथित तलवे चाट रहे हैं। सिद्धू ने पूरी तल्खी दिखाते हुए कहा कि वह पहले भी नाचते थे और अब भी नाच रहे हैं। 

– चीमे नू सब दबन नू फिरदे, पर “उह दबदा कित्थे आ” ….. 

सुल्तानपुर लोधी में पंजाब कांग्रेस के प्रधान नवजोत सिद्धू  ने एक विशाल रैली में एक तीर से कई निशाने कर दिए जहां सिद्धू ने कैबनिट मंत्री राणा गुरजीत के बेटे की ओर से विधानसभा चुनाव के लिये मांगी जा रही टिकट की मांग को अप्रत्यक्ष रूप में यह कह कर खारिज कर दिया कि वह सुल्तानपुर लोधी में नवतेज चीमा के साथ चटान की तरह खड़े है और वह उनकी बाई बाजू है और किसी भी सूरत में वह उसे हल्का सुल्तानपुर लोधी से हिलने नही देंगे और माफिया राज का नाश करेंगे। उन्होंने कहा कि वह नवतेज चीमा को सुल्तानपुर की जनता के सपुर्द कर रहे हैं जिसे जिताना उनकी जिम्मेवारी है। इसके साथ ही उन्होंने अपने अंदाज में कहा कि नवतेज चीमा को कई दबाने में लगे है पर एक पंजाबी गाने की तरह बोले, उह दबदा कित्थे आ।  

कदी दादे दियां ते कदी पोते दियां…….

कोई समय था जब 2017 में पंजाब में कांग्रेस सरकार बनी थी तब नवजोत सिद्धू केबिनेट मंत्री थे और उनके पास टूरिज्म विभाग भी था जिसके चलते कपूरथला में हेरिटेज इमारतों का दौरा करने के लिए सिद्धू पहुंचे थे दूसरी तरफ हल्का कपूरथला से विधायक राणा गुरजीत भी केबिनेट मंत्री बने थे और कैप्टन खेमे में तब वो पहली कतार के वफादारों में शामिल थे कैप्टन के खेमे के चलते नवजोत सिद्धू का बेरुखा सा स्वागत हुआ था व् कांग्रेस का कोई भी सीनियर लीडर सिद्धू के स्वागत में नहीं पहुंचा सिद्धू सादे ढंग से ही अपने स्तर पर नगर की दो तीन इमारतों का दौरा कर वापिस चले गए थे अब कैप्टन की कांग्रेस से रवानगी के बाद सिद्धू का पंजाब कांग्रेस पर एक छत्र राज़ है व् सिद्धू सीधे व् स्पष्ट तौर पर छाती ठोक कर नवतेज चीमा के साथ होने का सारी दुनिया में आज ऐलान  भी कर गए है अब देखना ये होगा की राणा गुरजीत द्वारा अपने बेटे को नवतेज चीमा की टिकट काटकर अपने बेटे इंदरप्रताप को दिलाने की कोशिशों का क्या नतीजा निकलता है और राणा गुरजीत सिंह का पंजाब कांग्रेस में क्या भविष्य है ये सब आने वाले समय के गर्भ में है चुनाव अचार संहिता के लगने के बाद बड़े सत्र पर कांग्रेस के विधायकों की दूसरी राजनितिक पार्टियों में जाने की सम्भांवनाए आज की सुल्तानपुर की रैली के बाद और तेज़ हो गयी है।

सिद्धू ने केजरीवाल को लिए आड़े हाथो …..

नवजोत सिद्धू ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को पालिटिकल टूरिस्ट और इश्तिहारी मुख्यमंत्री बताया। केजरीवाल तै कंप्यूटर पर बैठकर लड़ाई लड़ता है, उसे पंजाब के बारे में कुछ नहीं पता। वह तो सवा लाख करोड़ की घोषणाएं कर गया, लेकिन यह सब आएगा कहां से, यह उसे पता ही नहीं है। सिद्धू ने कहा कि पिछली बार भी 2017 में वह 100 सीटों का दावा कर रहे थे। पूरा पंजाब केजरीवाल के साथ होने का दावा किया जा रहा था लेकिन अंत में क्या हुआ, सबको पता है। उन्होंने कहा कि पंजाब में झाड़ू अब भी बिखरा हुआ है। सिद्धू ने फिर सवाल उठाया कि केजरीवाल की कैबिनेट में कोई महिला मंत्री क्यों नहीं है? केजरी ने दिल्ली में किसी महिला को 1000 रुपये क्यों नहीं दिया। सिद्धू ने अरविंद केजरीवाल को सुखबीर बादल से भी बड़ा गप्पी करार दिया।

पंजाब माडल की दिखाई झलक … 

नवजोत सिद्धू ने रैली में पंजाब माडल का झलक दिखाते हुए कहा काम हो न हो, पांच एकड़ से कम जमीन वाले छोटे किसान को 400 रुपये सम्मान भत्ता और मजदूर को 350 रुपये इज्जत की रोटी खाने के लिए रोज दिए जाएंगे, यह नवजोत सिद्धू की गारंटी नही  वचन है। सरकार आने पर हर हाल में इसे लागू करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *