चंडीगढ़, 5 मार्च । निशांत कुमार एवं प्रीति शाही के वैवाहिक वर्षगांठ पर शुक्रवार को एनवायरमेंट सेविंग वेलफेयर सोसायटी चंडीगढ़ ने नव विवाहित जोड़ी के वर्षगांठ पर पौधारोपण करा बधाई और शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर एनवायरमेंट सेविंग की टीम संस्था के अध्यक्ष राकेश शर्मा, महासचिव मीरा शर्मा, विजय शाही, मंजू शाही, कनक शाही, किरण बाला, कुंदन कुमार ने पौधे लगाए। संस्था की महासचिव मीरा शर्मा ने बताया की उनके परिचित, रिश्तेदार एवं कंपनी के सभी कर्मियों के जन्मदिन हो, शादी की सालगिरह एवं हर खुशी के मौके पर पौधारोपण कर प्रकृति के प्रति अपनी जिम्मेदारी को लोगों के साथ बांटती हैं। पौधारोपण के साथ-साथ लोगों को उसके संरक्षण के बारे में भी जागृत करते हैं। ट्राइसिटी से लोगों का बहुत अच्छा रिस्पांस मिल रहा है और आगे उनकी मुहिम जारी रहेगी।