सुखदर्शन सिंह मराड़ थे लोगों के सच्चे नेता: चन्नी

Spread the love

श्री मुक्तसर साहिब, 18 दिसम्बर। पंजाब के मुख्यमंत्री स. चरणजीत सिंह चन्नी ने रविवार को यहां श्री मुक्तसर साहिब के पूर्व विधायक स्व. सुखदर्शन सिंह मराड़ की पहली बरसी के मौके पर उनको श्रद्धांजलि भेंट की।
इस मौके पर बोलते हुये मुख्यमंत्री ने कहा कि स्व. मराड़ लोगों के साथ नज़दीक से जुड़ा ऐसा नेता थे जो अपने पाँच दशकों के लम्बे राजनैतिक कैरियर के दौरान अनेकों महत्वपूर्ण राजनैतिक पदों पर रहे। मुख्यमंत्री ने कहा कि 2002 से 2007 तक विधान सभा में अपने हलके का प्रतिनिधितत्व करने के अलावा सुखदर्शन सिंह मराड़ प्राइमरी कोऑपरेटिव विकास बैंक के डायरैक्टर, पंजाब स्टेट कोऑपरेटिव बैंक के डायरैक्टर, शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के मैंबर, ज़िला परिषद और ब्लॉक कमेटी के मैंबर, मार्केट कमेटी के मैंबर और गाँव मराड़ कलां के 25 साल तक सरपंच रहे।
मुख्यमंत्री ने पूर्व विधायक की तरफ से किये कामों को याद करते हुये कहा कि कोई भी नेता अपने लोगों के प्यार के बिना राजनैतिक जीवन में उनकी तरह सफल नहीं हो सकता है। उन्होंने कहा कि स्व. मराड़ ने सख़्त मेहनत से और लोगों के साथ जुड़ कर उनका नेता बन कर यह मंजिलें हासिल की थीं। उन्होंने कहा कि स्व. मराड़ हमेशा समाज के कमज़ोर वर्गों की बेहतरी के लिए प्रयत्नशील रहे।
पूर्व विधायक स्व. मराड़ के सुपुत्र राजबलविन्दर सिंह मराड़ की इलाके सम्बन्धी माँगों को स्वीकृत करते हुये मुख्यमंत्री ने श्री मुक्तसर साहिब में चल रहे पंजाब यूनिवर्सिटी के क्षेत्रीय केंद्र के लिए 10 करोड़ रुपए और ऊदयकरण मायनर समेत इलाके की नहरों के लिए 2.5 करोड़ रुपए देने का ऐलान भी किया। इस मौके पर पूर्व विधायक करण कौर बराड़, स. जसपाल सिंह मराड़, जगजीत सिंह हन्नी फत्तणवाला, डिप्टी कमिशनर हरप्रीत सूदन और एसएसपी सरबजीत सिंह भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *