श्री महाशिवरात्रि महोत्सव 11 मार्च को, विशाल शोभायात्रा 9 मार्च को

Spread the love

चंडीगढ़, 5 मार्च । हिंदू पर्व महासभा चण्डीगढ़ की एक महत्वपूर्ण बैठक श्री राधा कृष्ण मंदिर सेक्टर 14 में हुई। इसमें आगामी महाशिवरात्रि महोत्सव जो कि 11 मार्च 2021 को लेकर किए जाने वाले महत्वपूर्ण कार्यक्रमों पर चर्चा हुई।
इस मौके पर सभा के अध्यक्ष बी. पी. अरोड़ा ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री महाशिवरात्रि महोत्सव 11 मार्च 2021 को हर्षोल्लास से मनाया जाएगा, करोना महामारी के बाद पर्व सभा का यह पहला कार्यक्रम है।
इस मौके पर महासचिव कमलेश चंद्र सूरी ने सभी राम भक्तों का राम जन्म भूमि समर्पण निधि अभियान के लिए आभार व्यक्त किया और महाशिवरात्रि पर्व के लिए सभी प्रभू प्रेमियों व धार्मिक संस्थाओं एवं सेक्टर मार्केट कमिटीओं से निवेदन किया कि शोभायात्रा में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर इसे सफल बनाएं व स्थान स्थान पर शोभा यात्रा का भव्य स्वागत करें।
इस मौके पर सभा के कमांडर अनुज कुमार सहगल ने अवगत कराया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री महाशिवरात्रि महोत्सव के उपलक्ष में विशाल शोभायात्रा दिनांक 9 मार्च 2021 दिन मंगलवार समय दोपहर 1:00 बजे श्री सनातन धर्म त्रिवेणी मंदिर सेक्टर 7-सी चण्डीगढ़ से प्रारंभ होकर मार्केट सेक्टर 7 सी एवं डी, मार्केट सेक्टर 8, श्री सनातन धर्म सभा शिव मंदिर सेक्टर 8, मार्केट सेक्टर 9, मार्केट सेक्टर 10, श्री प्राचीन शिव मंदिर सेक्टर 10, श्री सनातन धर्म मंदिर सेक्टर 11, मार्केट सेक्टर 11, गवर्नमेंट कॉलेज फॉर वूमेन सेक्टर 11 से सेक्टर 15/16 के बीच की सड़क से श्री सनातन धर्म अध्ययन केंद्र सेक्टर 15, मार्केट सेक्टर 15 सी एवं डी, मार्केट सेक्टर 14 पंजाब यूनिवर्सिटी से होती हुई श्री राधा कृष्ण मंदिर सेक्टर 14 चंडीगढ़ में विसर्जित होगी। आप सभी प्रभु प्रेमी इस आयोजन में सादर आमंत्रित है।
इस मौके पर विजय कपूरिया, लक्ष्मी नारायण सिंगल, प्रेम शम्मी, पंकज गुप्ता, सुरेश राणा, देवेंद्र सिद्धू, अजय कुमार कौशिक, कर्नल धर्मवीर, दीपक कौशल, धर्मपाल शर्मा, के एल मदान, राजिंदर गुप्ता, शिव कुमार नागपाल एवं चंडीगढ़ के अनेक मंदिरों के पदाधिकारी विशेष रुप से उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *