आम आदमी पार्टी के चुनाव घोषणा पत्र को लेकर जनसभाओं का दौर शुरू

Spread the love

चंडीगढ़, 16 दिसंबर। आम आदमी पार्टी की ओर से चंडीगढ़ नगर निगम के चुनावों को लेकर आज जारी किए गए चुनाव घोषणा पत्र के बाद पार्टी के प्रत्याशियों में खासा जोश है। उनकी ओर से चुनाव घोषणा पत्र में पार्टी की घोषणाओं को लेकर अपने चुनाव प्रचार के दौरान वार्ड वासियों से नुक्कड़ सभाएं का आयोजन कर सांझा किया जा रहा है। इसी सिलसिले के तहत आज यहां वार्ड नंबर 22 (सेक्टर 31,32 और 33) से आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार अंजु कत्याल के पक्ष में दिल्ली के मोती नगर के विधायक शिवचरण गोयल ने सेक्टर 32 सी में चुनाव प्रचार में किया और वार्ड वासियों को आम आदमी पार्टी की ओर से दिल्ली में किए गए कार्यों को लेकर जानकारी दी।
उन्होंने कहा चंडीगढ़ में भी दिल्ली की तर्ज पर यहां के निवासियों को सभी सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी। शिवचरण गोयल ने कहा कि अगर नेता ही बेईमान हो तो किसी भी शहर या देश का भला नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि आज तक देश को कांग्रेस और भाजपा वाले मिलकर लूटते आ रहे हैं और जनता का पैसा अपनी जेबों में भरकर देश को बर्बाद कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी ही एक ऐसी पार्टी है जो आम लोगों की पार्टी है और आम लोगों के लिए ही कार्य करती है। नागरिको को दी जा रही सुविधाओं को लेकर उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार से खर्च होने वाला पैसा जनता को सुविधाएं देकर बांटा जा रहा है।
उन्होंने कहा दिल्ली की तर्ज पर चंडीगढ़ में भी लोगों को आम आदमी पार्टी की ओर से निगम चुनाव जीतने पर प्रति परिवार 20000 लीटर पानी, 300 यूनिट तक बिजली मुफ्त और बसों में महिलाओं को मुफ्त यात्रा की सुविधा दी जाएगी। इस मौके पर उन्होंने वार्ड वासियों को आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार अंजु कत्याल को भारी मत्तों से जीता कर नगर निगम में भेजने की अपील की। जनसभा के दौरान शिवचरण गोयल ने वार्ड वासियों की समस्याओं को भी सुना और आश्वासन दिया कि उनकी पार्टी की उम्मीदवार अंजु कत्याल के पार्षद बनने पर वार्ड वासियों की सभी समस्याओं का निदान किया जाएगा। जनसभा के दौरान विधायक शिवचरण गोल के साथ दिल्ली से आई उनकी टीम में नितिन रोहिल्ला नितिन सहगल और संदीप भारद्वाज भी विशेष तौर पर नुक्कड़ सभा में शामिल हुए। भुक्कड़ सभा के दौरान बड़ी संख्या में सेक्टर वासी हाजिर थे और उन्होंने अंजु कत्याल को अपना पूरा समर्थन देने का ऐलान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *