अपने ही किए वादे भूल गई भाजपा: राजीव शर्मा

अपने ही किए वादे भूल गई भाजपा: राजीव शर्मा
Spread the love

चण्डीगढ़, 16 दिसम्बर। चण्डीगढ़ कांग्रेस ने वीरवार को भारतीय जनता पार्टी की चण्डीगढ़ इकाई पर नगर निवासियों का अपमान करने का आरोप लगाया।
आज यहां जारी एक वकतव्य में कांग्रेस की चण्डीगढ़ इकाई के प्रवक्ता राजीव शर्मा ने कहा कि ‘‘भाजपा ने वर्ष 2016 के दौरान अपने घोषणा-पत्र में जितने भी 15 वायदे किए थे, वह पूरे नहीं किए।  भाजपा ने न केवल 15 वायदों पर कोई ध्यान ही नहीं दिया, अपितु उन्हें क्रियान्वित करने हेतु कोई कदम भी नहीं उठाए।’’
उन्होंने कहा कि केन्द्र में चाहे भाजपा की सरकार है, फिर भी भाजपा ने सभी लीज़ वाली संपत्तियों को फ्ऱीहोल्ड में परिवर्तित करवाने का कोई प्रयत्न भी नहीं किया। भाजपा विगत छः वर्षों के दौरान चण्डीगढ़ के लोगों को ससते आवासीय घर उपलब्ध करवाने में पूर्णतया असफ़ल रही है।  उन्होंने किफ़ायती मकान मुहैया करवाने हेतु एक भी योजना प्रारंभ नहीं की।
राजीव शर्मा  ने यह भी कहा कि भाजपा अपना वायदा नं. 3 निभाने में पूर्णतया असफ़ल रही क्योंकि वह किसी भी सरकारी एवं सरकारी संस्थान, सांस्कृतिमक, सामाजिक, धार्मिक संस्थान को कोई आवासीय या व्यापारिक भूमि तक अलाट नहीं करवा पाई। और तो और वे अपने उस वायदे को भी पूरा न कर पाए, जिसमें उन्होंने कहा था कि वे उजड़ चुके लोगों का गांवों में ज़मीन देकर पुनर्वास करवाएंगे। ऐसी कोई योजना भाजपा के एजेंडे पर विचार-विमर्श तक के लिए नहीं रखी गई, ऐसी योजना पारित करके उसे क्रियान्वित करना तो बहुत दूर की बात है।
शर्मा ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में चण्डीगढ़ के नव-विकसित सैक्टरों में कोई भी नए कम्युनिटी सैंटर भी निर्मित नहीं किया गया। इसके अतिरिक्त उन्होंने चण्डीगढ़ के सभी गांवों में ‘मॉर्डन मॉडल’ के अंतर्गत सुविधायें मुहैया करवाने का वायदा भी किया था – यह भी भाजपा परिपूर्ण न कर पाई।
उन्होंने कहा,‘इसके विपरीत, गत छः वर्षों में गांवों की दशा बद से बदतर हो गई है। इसके अतिरिक्त, वादे के मुताबिक स्वास्थ्य क्षेत्र में भी कुछ नहीं किया गया।’
राजीव शर्मा ने कहा कि अस्पतालों में कोई नया जन औषधि केन्द्र खोलने में कोई प्रगति नहीं की गई तथा न ही कोई नए स्कूल ही खोले गए। ‘फ़िल्म सिटी’ स्थापित करने का वायदा भी कहीं पूर्ण हुआ दिखलाई नहीं देता। भाजपा ने नगर की सड़कों व गलियों को सुन्दर बनाने व उन्हें नया रंग-रूप देने का भी वायदा किया था। परन्तु आज यदि चण्डीगढ़ की सड़कों व इसके पार्कों की दशा देखी जाए, तो इससे पहले यह नगर के इतिहास में इतनी बुरी कभी नहीं थी। इसी लिए नगर की रैंकिंग व नगर की स्वच्छता का स्तर बहुत नीचे चला गया है।
भाजपा ने नगर में बिजली की सभी तारें भूमिगत करने का वादा किया था। चाहे यह नगर निगम का कार्य नहीं था परन्तु फिर भी लोगों को गुमराह करने हेतु उसने ऐसा वादा किया।
राजीव शर्मा ने कहा कि भाजपा की ऐसी उदासीनता से उसका अहंकार दिखाई देता है और यह मतदाताओं का अपमान भी है। अब लोगों को सच्चाई समझ में आ गई है, जिसका असर 27 दिसंबर को चुनाव परिणामों में दिखाई देगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *