चंडीगढ़, 15 नवंबर। कांग्रेस पार्टी को बुधवार के दिन उस समय बड़ा झटका लगा जब पार्टी के कद्दावर नेता नवीन गुप्ता ने वार्ड-11 से आम आदमी पार्टी उम्मीदवार ओंकार औलख को समर्थन देने का ऐलान कर दिया। सेक्टर-27 के प्रेस क्लब में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में मीडिया को संबोधित करते हुए गुप्ता ने कहा कि लोगों को मुझ से उम्मीद थी और वे मुझे अपने वार्ड के पार्षद के रूप में देखना चाहते थे लेकिन ऐसा नहीं हुआ। उन्होने वार्ड-11 की जनता से अपील की कि आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार ओंकार औलख को वोट देकर भारी मतों से विजयी बनाएं।
इस दौरान मौके पर मौजूद “आप” के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री हरमोहन धवन ने भी पूरी गारंटी देते हुए अपील की कि एमसी चुनाव जीतने पर वार्ड-11 से युवा उम्मीदवार ओंकार औलख भी मेरे जैसा ही काम करेगा। धवन ने खुद के बारे में बताया कि जब वे विपक्ष में रहे, तब खराब नीतियों का विरोध किया और जब सरकार में रहे तब जनता के लिए काम करके दिखाया। ठीक उसी प्रकार से ओंकार औलख काम करके दिखाएगा। इसलिए वार्ड-11 उम्मीदवार ओंकार औलख को भारी मतों से चुनाव जीताकर नगर निगम भेजें ताकि इस वार्ड दिशा और दशा में सुधार हो सके।
वहीं वार्ड-11 से आप उम्मीदवार ओंकार औलख ने कांग्रेसी नेता नवीन गुप्ता का आभार जताते हुए कहा कि एमसी चुनाव जीतने पर वार्ड में सभी मूलभूत सुविधाओं को पुख्ता करेंगे। बदहाल पार्कों की हालत सुधारेंगे, जर्जर सड़कों को मरम्मत, पानी की नियमित सप्लाई, डार्क स्पॉट में लाइट की व्यवस्था, सीवरेज को दुरस्त् कराएंगे। इस मौके पर आप चंडीगढ़ के अध्यक्ष प्रेम गर्ग, वरिष्ठ उपाध्यक्ष बिक्रम धवन, विजय पाल, दविंदर औलख, पुनीत धवन, सुनील सोनू, राज सिंह के अलावा काफी संख्या में समर्थक भी मौजूद थे।