राजन मेहरा ने पेडा के बोर्ड ऑफ गवर्नेंस के डायरैक्टर के तौर पर पद संभाला

Spread the love

चंडीगढ़, 15 दिसंबर। मुख्यमंत्री स. चरणजीत सिंह चन्नी और कैबिनेट मंत्री डा. राज कुमार वेरका के दूरदर्शी नेतृत्व अधीन श्री राजन मेहरा ने आज पंजाब ऊर्जा विकास एजेंसी के कार्यालय में बोर्ड आफ गवर्नेंस (बी.ओ.जी.) के डायरैक्टर के तौर पर पद संभाला, जो कि नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा स्रोत मंत्रालय के अधीन है।
मेहरा ने बोर्ड आफ गवर्नेंस के डायरैक्टर की ज़िम्मेदारी पेडा के चेयरमैन एच.एस. हंसपाल, पेडा के सीनियर वाइस चेयरमैन रवि मोहन कपूर, पेडा के मुख्य कार्यकारी अधिकारी नवजोत पाल सिंह रंधावा और पेडा के डायरेक्टर एम.पी. सिंह की हाज़िरी में संभाली।
नवजोत पाल सिंह रंधावा ने राजन मेहरा को पेडा की तरफ से चलाए जा रहे नवीकरणीय ऊर्जा प्रोजेक्टों /गतिविधियों के बारे जानकारी दी। बोर्ड आफ गवर्नेंस के डायरैक्टर मेहरा ने इस सैक्टर को आगे बढ़ाने और पंजाब में और नवीकरणीय ऊर्जा प्रोजेक्टों में संभावनाएं तलाशने पर ज़ोर दिया। उन्होंने पंजाब के शहरों में सौर्य ऊर्जा प्रोजेक्टों, बायोमास -सीएनजी प्रोजेक्टों, एसपीवी पम्पिंग स्कीमों आदि में गहरी रूचि दिखाई। उन्होंने पंजाब राज्य में ऊर्जा के ग़ैर-रिवायती ग्रीन स्रोतों के विकास और प्रसार के लिए अथक काम करने का प्रण लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *