चंडीगढ़, 15 दिसंबर। कोआर्डिनेशन कमेटी ऑफ गवर्नमेंट एंड एमसी इंप्लाइज एण्ड वर्कर यूटी चंडीगढ़ के प्रधान सतिंदर सिंह, महासचिव राकेश कुमार, तथा चेयरमैन अनिल कुमार ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि कोआर्डिनेशन कमेटी ने निजीकरण के खिलाफ संघर्ष कर रहे सीटीयू कर्मचारियों के 17 दिसंबर को किये जा रहे सेक्रेटेरिएट घेराव का पुरजोर समर्थन करने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि चंडीगढ़ के लोग सीटीयू बस सर्विस पर भरोसा रखते हैं और चंडीगढ़ के लोगों ने कभी भी प्राइवेट बसों की मांग नहीं की है। उन्होंने कहा कि यूटी प्रशासन के उच्च अधिकारी प्राइवेट ठेकेदारों से किलोमीटर स्कीम पर बसें लेने में इतनी दिलचस्पी क्यों दिखा रहे हैं। वह केंद्र सरकार से सीटीयू की कंडम बसों को बदलने के लिए मिले 23 करोड़ रुपये के बजट को क्यों नहीं खरच रहे। कोआर्डिनेशन कमेटी ने यूटी प्रशासन को चेतावनी देते कहा कि अगर सीटीयू में किलोमीटर स्कीम में प्राइवेट बसें लाने की वजह से चंडीगढ़ का माहौल खराब हुआ तो इस लिए यूटी प्रशासन के अधिकारी खुद जिम्मेदार होंगे। नेताओं ने जोर देकर यूटी प्रशासन से मांग की कि किलोमीटर स्कीम की बसों का टेंडर रद्द किया जाए।